सुनो , थोड़ी हिम्मत रखो🥀✨...!!

121 16 17
                                    


|°•|•°|•°|•°|सुनो 🥀✨|•°|•°|•°|•°|

सुनो ,
थोड़ी हिम्मत रखो सब ठीक हो जाएगा !

माना ये वक्त थोड़ा मुश्किल है ,
पर ये वक्त तो है ,बस थोड़ा सब्र करो गु जाएगा..
बहुत कुछ बिखर सा गया जिंदगी में ,
फिर से समेटने की कोशिश करो सब संवर जाएगा ..

हां कभी वक्त ही ऐसा होता है !!

जब पुरानी यादें तंग करती हैं,
और खलीपन जीने नहीं देता...
मौत से बुरी जिंदगी लगती है,
और कोई जहर का घूंट पीने भी नहीं देता...

मैं भी टूटी हूं तुम्हारी तरह ,
बस थोड़ा सा सब्र करो सब निखर जाएगा...

तुम फिर से मुस्कुराओगे ,
जाते-जाते फिर से मुस्कान दे जाओगे...

सुनो ,
थोड़ी हिम्मत रखो सब ठीक हो जाएगा !

माना ये वक्त थोड़ा मुश्किल है ,
पर ये वक्त तो है ,बस थोड़ा सब्र करो गुज़र जाएगा..
बहुत कुछ बिखर सा गया जिंदगी में,
फिर से समेटने की कोशिश करो सब संवर जाएगा...!!"

_KANIKA🥀✨_

𝑲𝑼𝑪𝑯 𝑨𝑵𝑲𝑨𝑯𝑬 𝑨𝑳𝑭𝑨𝑨𝒁 ❣️✨...Where stories live. Discover now